आईपीएल 2024 के 35 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद(DC vs SRH) ने 67 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दिया। ऐसे में इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया वो थे जैक फ्रेजर मैकगर्क(Jake Fraser-McGurk) ।
धाकड़ बल्लेबाज जैक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्रा सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। जो की इस सीजन का सबसे तेज़ अर्धशतक है। इसी के साथ उन्होंने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया। बता दें की दोनों ने 16-16 गेंदों में हाफ सेंचुरी मारी थी।
Jake Fraser-McGurk ने खेली तूफानी पारी
बता दें की कल के मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने सात विकेट खोकर 266 रन बना लिए।
SRH के ट्रेविस हेड और शाहबाज अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शरुआत अछि नहीं रही। लेकिन जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने कल में मैच में विस्फोटक पारी खेली।
इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक
आईपीएल के कल के मैच में मैकगर्क ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। मात्र 15 गेंदों में उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ दिया। घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 16 गेंदों में अध्शतक ज्यादा था। 22 वर्षीय मैकगर्क ने 18 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली।
IPL 2024 के सबसे तेज अर्धशतक
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क 15 बॉल
- अभिषेक शर्मा 16 बॉल
- ट्रेविस हेड 16 बॉल