Sports : DC Vs RR: Sanju Samson के विकेट पर मचा बवाल, क्या कप्तान के साथ हुई बेईमानी?आउट होते ही पलटा मैच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs RR: Sanju Samson के विकेट पर मचा बवाल, क्या कप्तान के साथ हुई बेईमानी?आउट होते ही पलटा मैच

Uma Kothari
2 Min Read
sanju-samson-catch out controversy

IPL 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स(DC vs RR) के बीच भिड़ंत देहने को मिली। ऐसे में इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से जीत लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाज करते हुए 223 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में राजस्थान 201 रन ही बना सकी।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए जो खिलाड़ी आखिरी तक लड़ता रहा वो थे कप्तान संजू सेमसन (Sanju Samson)। कप्तान ने 86 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। । लेकिन अंपायर के एक फैसला ने पूरा गेम पलट दिया। अंपायर ने संजू सेमसन को आउट करार दिया। इस फैसले पर कप्तान ने नाराजगी भी जताई।

DC vs RR मैच में Sanju Samson के साथ हुई बेईमानी?

दरअसल 45 गेंदों पर संजू 86 रनों की पारी खेली। उनके क्रीज़ पर बने रहने तक टीम और फैंस की जीतने की उम्मीद कायम थी। लेकिन 16 वें ओवर में संजू ने बाउंड्री की तरफ एक शॉट खेला। ऐसे में बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने कैच पकड़ लिया। हलके कैच पकड़ने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा। रिप्ले में जब कैच को देखा गया तो होप का पैर बाउंड्री लाइन पर टच हो रहा था।

DC vs RR

खराब अंपायरिंग के चलते हुए आउट?

फील्ड अंपायर ने इस केस में थर्ड अंपायर का रुख किया। थर्ड अंपायर ने सभी एंगल से कैच नहीं देखा और अपना फैसला सुना दिया। साथ ही बॉउंड्री पर होप के पैर पर ज़ूम भी नहीं किया। ऐसे में संजू थर्ड अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज़ थे। जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लेना चाहा। लेकिन टाइम खत्म होने के चलते उन्हें डीआरएस भी नहीं मिला।

कप्तान के आउट होते ही मैच का रूख पलटा

संजू के आउट होने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीं भी खत्म हो गई। 16 वें ओवर में कप्तान के आउट होने के बाद रन धीमी गति से बनने लगे। जिसके बाद टीम 201 रन ही बना सकी।

Share This Article