Sports : DC Vs RR: Rajasthan Royals के लिए Sanju Samson ने रचा इतिहास, शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs RR: Rajasthan Royals के लिए Sanju Samson ने रचा इतिहास, शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे

Uma Kothari
3 Min Read
ipl 2024 sanju samson captain

Rajasthan Royals के संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम के लिए एक कारनामा कर इतिहास रच दिया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आईपीएल में संजू सैमसन सबसे अधिक मुकाबलों में कप्तानी करने वाले प्लेयर बन गए हैं। इस चीज़ में उन्होंने दिवंगत दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 56वें मैच में (DC vs RR) उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया।

Rajasthan Royals के लिए Sanju Samson ने रचा इतिहास

राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन का ये 56वां मैच था। अपनी कप्तानी में संजू ने 30 बार टीम को जीत दिलाई। तो वहीं 26 बार उनके नेतृत्‍व में हार का स्वाद चखना पड़ा। बता दें की संजू ने 56 मैचों में टीम का नेतृत्‍व करके शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 55 मैचों में शेन वॉर्न ने राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने ३०० बार जीत तो 24 बार हार का सामना किया। एक मुकाबले का नतीजा नहीं आया।

Rajasthan Royals के कप्‍तान

संजू और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ आते है। राहुल ने 34 मैचों में टीम की कमान संभाली है। जिसमें 18 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद 27 मैचों के साथ स्‍टीव स्मिथ इस लिस्‍ट में चौथे स्थान पर मौजूद है। टॉप फाइव की लिस्ट में पांचवें नंबर पर अजिंक्‍य रहाणे आते है। 24 मैचों में अजिंक्य ने टीम की कप्तानी की। जिसमें से 15 में हार और नौ मैचों में जीत मिली है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए कप्‍तानी करने वाले खिलाड़ी

  1. 56- संजू सैमसन
  2. 55 – शेन वॉर्न
  3. 34 – राहुल द्रविड़
  4. 27 – स्‍टीव स्मिथ
  5. 24 – अजिंक्‍य रहाणे

DC vs RR के मुकाबले में क्या हुआ ?

IPL 2024 का 56 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया था। जहां संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्‍स 20 रनों से कल का मुकाबला हार गई। पहले बॉलीबाजी करते हुए दिल्‍ली ने आठ विकेट गवाकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में राजस्थान आठ विकेट गवाकर 201 रन ही बना पाई। दिल्ली इस जीत के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवी पोजीशन पर पहुंच गई है। तो वहीं राजस्थान टॉप 2 में शामिल है।

Share This Article