Sports : DC Vs KKR: दिल्ली की हार के बाद ऋषभ पंत को Shah Rukh Khan ने लगाया गले, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs KKR: दिल्ली की हार के बाद ऋषभ पंत को Shah Rukh Khan ने लगाया गले, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Uma Kothari
3 Min Read
Shah Rukh Khan RISHABH PANT VIRAL VIDEO DCvsKKR

Shah Rukh Khan DC vs KKR: IPL 2024 का 16वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। जिसमें 106 रनों से दिल्ली को हराकर कोलकाता ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस सीजन रनों के मार्जिन से ये टीम की सबसे बड़ी जीत है। सुनील नरेन की 85 रनों की शानदार पारी के बदौलत टीम इतना विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।

ऐसे में KKR टीम के ओनर Shah Rukh Khan भी कल का मुकाबला देखने पहुंचे थे। जीत के बाद वो ना सिर्फ अपनी टीम के खिलाड़िओं से मिले बल्कि दिल्ली के खिलाडियों का हौसला भी बढ़ाया। ऐसे में कल के मैच से शाहरुख़ खान और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार दिया जा रहा है।

सभी खिलाडियों से मिले Shah Rukh Khan

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2024) के ऑफिशियल पेज ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शाहरुख़ खान सभी खिलाडियों से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान वो ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा आदि खिलाडियों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/IPL/status/1775614357050626097

ऋषभ पंत और Shah Rukh Khan की वीडियो वायरल

इसके अलावा शाहरुख़ खान की एक और वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो और ऋषभ पंत एक हार्ट वार्मिंग इंटरेक्शन शेयर करते नज़र आए। इस वीडियो में शाहरुख ऋषभ पंत के पास आते है। जिसे देखकर ऋषभ उठ जाते है। शाहरुख़ उन्हें बैठे रहने को बोलते है और उसके बाद गले भी लगाया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है। हर कोई शाहरुख़ खान के इस जेस्चर की तरफ कर रहा है।

कल के मुकाबले में क्या हुआ? (DC vs KKR)

आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रनों की पारी खेली। जिसमें ओपनिंग करने पहुंचे
सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा अंगकृश रघुवंशी ने भी 27 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 166 रन ही बना पाई। ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल पाया। KKR की टीम लगातार तीन मैचों में तीन जीत जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बना हुआ है। तो वहीं दिल्ली चार मैचों में तीन मैच हारकर नौवें स्थान पर बनी हुई है।

Share This Article