Sports : DC Vs KKR Playing 11: आज के मैच में कुलदीप कर सकते हैं वापसी, जानें दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs KKR Playing 11: आज के मैच में कुलदीप कर सकते हैं वापसी, जानें दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Uma Kothari
3 Min Read
DC-vs-KKR-Delhi-Capitals-predicted-playing-xi-against-KKR-in-IPL-2024

IPL 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स(DC vs KKR) के बीच खेला जाएगा। DC के कप्तान ऋषभ पंत ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। पंत ने अर्धशतक जड़कर ना सिर्फ अपनी फॉर्म में वापसी की बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। ऐसे में दिल्ली मैदान में जीत के जस्बे के साथ मैदान में उतरेगी। तो वही कोलकाता भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। बता दें कि कोलकाता की टीम ने दो मैचों में दो जीत हासिल की है। ऐसे में चलिए जानते है दोनों ही टीमों की प्लेइग 11(DC vs KKR Playing 11)।

DC के वॉर्नर-शॉ से अच्छी शुरुआत की उम्मीद

दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ था। जिसमें DC ने 20 रनों से ये मुकाबला जीत लिया था। जहां पंत और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। पंत ने 51 रन और डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 43 रन बनाए थे।

डेविड वॉर्नर और शॉ के बीच 93 रनों की साझेदारी काफी फायदेंमद साबित हुई। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर-शॉ से टीम और फैंस को ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद है। गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी। तो वहीं मिचेल मार्श और एनरिक नोत्र्जे खराब फॉर्म में चल रहे है।

KKR के रसेल और वेंकटेश अच्छी फॉर्म में

कोलकाता दो मैचों में दो जीत के साथ शानदार लय में नजर आ रही है। आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। ऐसे में दिल्ली के लिए ये तीनों खतरा बन सकते है। कप्तान श्रेयस भी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। RCB के खिलाफ उन्होंने नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में है।

टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (DC vs KKR Playing 11)

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्तजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

Share This Article