Big News : DC Vs GT Dream11 Prediction: मैच शुरू होने से पहले बना ले अपनी Dream 11 Team, इन प्लेयर्स को जरूर करें टीम में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs GT Dream11 Prediction: मैच शुरू होने से पहले बना ले अपनी Dream 11 Team, इन प्लेयर्स को जरूर करें टीम में शामिल

Uma Kothari
4 Min Read
DC vs GT Dream11 Team Prediction

IPL 2025 में आज यानी शनिवार को डबल हेडर का दिन है। पहले मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऐसे में टीम को होम सपोर्ट का बड़ा फायदा मिल सकता है।

इस समय पॉइंट्स टेबल में दिल्ली छह में से पांच मैच जीतकर टॉप पर बरकरार है। तो वहीं गुजरात छह में से चार मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। चलिए मैच शुरू होने से पहले DC vs GT Dream11 Team Prediction जान लेते हैं।

DC vs GT

आज DC vs GT के बीच जंग

बता दें कि दिल्ली अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रहा है। पिछला मुकाबला सुपर ओवर में जीतकर दिल्ली ने दिखा दिया कि टीम प्रेशर में भी कमाल कर सकती है। कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली ने इस सीजन अब तक संतुलित प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज़ी की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। जिन्होंने 5 मैचों में 238 रनों की पारी खेली हैं। तो वहीं अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स भी लगातार रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़े:-DC vs GT Dream11 Prediction: मैच शुरू होने से पहले बना ले अपनी Dream 11 Team, इन प्लेयर्स को जरूर करें टीम में शामिल

गेंदबाज़ी में कुलदीप और स्टार्क की जोड़ी धमाल

गेंदबाज़ी की बात करें तो कुलदीप यादव इस सीजन के टॉप विकेट टेकर्स में से एक हैं। उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं। तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 10 विकेट चटकाए हैं। युवा गेंदबाज़ विप्रज निगम भी सात विकेट के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।

गुजरात टाइटंस भी मजबूत

दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम भी बेहतरीन खेल दिखा रही है। बल्लेबाज़ी में सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने अब तक 329 रन बनाए हैं। गिल और जोस बटलर भी बेहतरीन फार्म में हैं। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ाता नजर आया है।

गेंदबाज़ी में तिकड़ी छाई

गेंदबाज़ी में गुजरात की तिकड़ी प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने 10-10 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी है। खास बात ये है कि स्पिनर साई किशोर ने राशिद खान की फॉर्म में गिरावट के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे टीम को स्पिन अटैक में कोई खास कमी नहीं महसूस हो रही।

DC vs GT Dream11 Team Prediction

अगर बात करें ड्रीम 11 टीम की तो दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी फैंटेसी क्रिकेट में टॉप पिक्स बन चुके हैं।

DC vs GT Dream11 Team-1

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, केएल राहुल
  • बैटर: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, साई किशोर
  • गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव
  • कप्तान: केएल राहुल
  • उपकप्तान: साई सुदर्शन

DC vs GT Dream11 Team-2

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, केएल राहुल
  • बैटर: शुभमन गिल, साई सुदर्शन
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, साई किशोर, विप्रज निगम
  • गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान
  • कप्तान: साई सुदर्शन
  • उपकप्तान: विप्रज निगम

DC vs GT Dream11 Team 3

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल
  • बैटर: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, विप्रज निगम
  • गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
  • कप्तान: केएल राहुल
  • उपकप्तान: शुभमन गिल

Disclaimer: ये टीम सुझाव केवल आम जानकारी और मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार की गई है। Dream11 जैसे फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से पहले यूज़र को खुद से रिसर्च और विश्लेषण करने की सलाह दी जाती है। हम किसी भी प्रकार की जीत या हार की जिम्मेदारी नहीं लेते। फैंटेसी गेम्स पर दांव लगाना आर्थिक जोखिम के साथ जुड़ा होता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें।

Share This Article