DC Vs CSK: आज कौनसी टीम करेगी Ipl Playoffs मे अपनी जगह पक्की

DC vs CSK: दिल्ली को हराकर ipl playoffs में जगह पक्की करना चाहेगी चेन्नई, जानिए प्लेइंग-11 और पिच का हाल    

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
csk1

IPL 2023 का 67वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के होम ग्राउंड arun jaitley stadium में खेला जाएगा।

DC ipl playoffs की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अगर ipl playoffs में जाना है तो उसे ये मुकाबला किसी भी हालत में जीतना होगा। 

धोनी की टीम को पिछले मुकाबले में 6 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस वक्त धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। तो वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी। दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से हराकर पंजाब को ipl playoffs की रेस से बहार कर दिया था।

हेड टू हेड मुकाबला

दोनों ही टीम इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रही है। इस पहले जब दोनों ही टीमें भिड़ी थी तब चेन्नई ने 27  रनों से मैच जीत लिया था। दोनों ही टीमें IPL के इतिहास में अब तक 28 बार आमने-सामने आई है। धोनी की टीम ने जहां 18 बार जीत हासिल की है। तो वहीं दिल्ली की टीम को केवल 10 मुकाबले में जीत हासिल हुई है।

Arun jaitley stadium pitch report

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के arun jaitley stadium में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में ओस पड़ने के चांस शून्य है। इस मैदान में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती। इस पिच में  स्पिन गेंदबाजों का दबदबा बना रहता है।

अब तक इस मैदान में हुए मुकाबलों की बात करें तो यहां 83 मुकाबले हुए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने  36 बार मुकाबला जीता है। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 46 बार मैच अपने नाम किया है।

संभावित प्लेइंग 11

DC: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, अमन हकीम खान, यश ढुल, अक्षर पटेल,  कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।

Share This Article