Entertainment : सलमान खान से लेकर ऋषि कपूर तक, इन स्टार्स के साथ रहा Dawood Ibrahim का कनेक्शन! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान खान से लेकर ऋषि कपूर तक, इन स्टार्स के साथ रहा Dawood Ibrahim का कनेक्शन!

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
dawood ibrahim connection with bollywood

Dawood Ibrahim Bollywood Connection: भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम(Dawood Ibrahim) को जहर देने की खबर सुर्ख़ियों में है। ख़बरों की माने तो किसी ने दाऊद इब्राहिम को जहर दिया है। जिसके बाद वो अस्पताल में एडमिट है। अंडरवर्ल्ड डॉन की हालत गंभीर है।

Dawood Ibrahim का बॉलीवुड कनेक्शन

ऐसे में पाकिस्तान में गूगल, ट्विटर आदि सर्विसेज डाउन है। दाऊद का पहले से ही बॉलीवुड से काफी गहरा नाता रहा है। डॉन की पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स को देखा गया है। इसके अलावा कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम भी दाऊद के साथ जुड़ा था। ऐसे में इस आर्टिकल में आज हम आपको उन बॉलीवुड कलाकारों के बारें में बताएंगे जिनका नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था।

dawood ibrahim connection with bollywood

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार का नाम भी दाऊद के साथ जोड़ा गया है। ख़बरों की माने तो अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दाऊद इब्राहिम की पार्टी में शामिल होते थे।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

बॉलीवुड के संजय दत्त का नाम 1993 के बम धमाकों में भी आया था। उस समय दाऊद इब्राहिम से संजय दत्त का नाम जोड़ा गया था। खबरों की माने तो संजय का दाऊद के साथ कनेक्शन था।

फिरोज खान (Feroz Khan)

दाऊद से कनेक्शन के लिए फिरोज खान विवादो में रहे थे। कहा जाता है की संजय दत्त की मुलाकात दाऊद से फ़िरोज़ ने ही करवाई थी। जिसके चलते वो काफी सुर्ख़ियों में रहे थे।

मंदाकिनी (Mandakini)

मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की डेटिंग की ख़बरें भी खूब वायरल हुई थी। दाऊद इब्राहिम और मंदाकिनी की एक पहतो भी सोशल मीडिया पर वीरा लहइ थी। जिससे वो के बीच कनेक्शन को लेकर भी चर्चा होती रहती है।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)

ऋषि कपूर और दाऊद इब्राहिम को लेकर भी काफी खबरें फैली थी। खा जाता है की अभिनेता डॉन के घर भी जा चुके है। इसके अलावा दोनों का एक किस्सा भी काफी वायरल है। जिसमें दाऊद इब्राहिम को ऋषि कपूर के जूते काफी पसंद आ गए थे।

अनीता अयूब (Anita Ayoob)

अभिनेत्री अनीता अयूब का नाम भी दाऊद के साथ जुड़ा है। दोनों की अफेयर की खबरों ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी। हलाकि इस बात को दोनों में से किसी ने भी अधिकारिक तौर पर नहीं कबूला।

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

ख़बरों की माने तो अनिल कपूर का भी दाऊद इब्राहिम के साथ देखा गया है। दाऊद और अनिल की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों को एक साथ मैच देखते हुए देखा गया था। आज भी दोनों की फोटो जमकर शेयर होती है।

सलमान खान (Salman Khan)

इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम भी शामिल है। खबरों की माने तो भाईजान भी दाऊद इब्राहिम की पार्टी शिरकत करते थे।

salman khan new look 1

1993 में हुए बम धमाकों में दाऊद का नाम

बता दें की 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके से करीब 250 लोगों की जान गई थी। इस हमले के पीछे मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का ही हाथ था। भारत की जांच एजेंसिया काफी समय से दाऊद की तलाश में है। दाऊद इब्राहिम के अल कायदा और लश्कर से भी रिश्तें है। काफी लम्बे साम्य से दाऊद पाकिस्तान में ही है। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से ही देश में उसकी मौजूदगी को इंकार करता रहा है।

Share This Article