T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म कर दिया।
ऐसे में टीम के बाहर होते ही दिग्गज अभिनेता डेविड वॉर्नर (David Warner Retirement) ने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। बता दें कि डेविड वनडे और रेड बॉल फॉर्मेट से पहले ही रिटायर हो चुके है। ऐसे में T20 फार्मेट को भी उन्होंने अलविदा कह दिया।
15 साल के करियर का हुआ अंत (David Warner Retirement)
बता दें कि 37 साल के डेविड वॉर्नर(David Warner) ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था कि ये उनका आखिरी T20 विश्व कप होने वाला है। अफगानिस्तान की बांग्लादेश से जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का टी20 विश्व कप का सफर समाप्त हो गया। अगर बांग्लादेश ये मुकाबला जीत जाती तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेती। जिससे डेविड को और खेलने का मौका मिल जाता। लेकिन अफगानिस्तान की करिशमाई जीत से ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
T20 World Cup 2024 में David Warner का शानदार प्रदर्शन
इसके साथ ही David Warner का इंटरनेशनल करियर भी समाप्त हो गया। बता दें कि इस साल के टी20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। तो वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो वो सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है।
वनडे और टेस्ट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास
बल्लेबाज ने तीनों फार्मेट में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वो एक बेहतरीन ओपनर के तौर पर जाने जाते है। जो टीम को एक अच्छी स्टार्ट देते है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके फैंस काफी मायूस है।बता दें कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट को डेविड वॉर्नर ने बीते साल दिसंबर में ही अलविदा कह दिया था। 19 नवंबर को उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।