Entertainment : सतीश कौशिक के लिए बेटी वंशिका ने लिखा इमोशनल लेटर, कहा ‘प्लीज दोबारा जन्म मत लेना’ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सतीश कौशिक के लिए बेटी वंशिका ने लिखा इमोशनल लेटर, कहा ‘प्लीज दोबारा जन्म मत लेना’

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
satish daughter

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का नौ मार्च को निधन हो गया था। बीते दिन यानी की 14 अप्रैल को उनकी 67वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर दिग्गज कलाकारों ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच सतीश की बेटी ने भी अपने पापा के लिए एक इमोशनल लेटर पढ़ा । जिसको पढ़कर वहा मौजूद सितारों की आंखें नम हो गई।

11 साल की बेटी ने सतीश को किया याद

सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके परिवार वालों और करीबी दोस्तों ने मिलकर एक छोटा सा इवेंट करवाया था। जहा अनिल कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, शबाना आज़मी और जावेद अख्तर जैसे कलाकार मौजूद थे। इस मौके पर सतीश की 11 साल की बेटी वंशिका ने पिता के लिए लेटर पढ़ा। ये लेटर वंशिका ने पिता के दाह संस्कार के टाइम लिखा था। इस लेटर को पढ़कर उन्होंने अपने पिता को याद किया। इसको सुनकर वहा मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

bollywood

कोई चमत्कार हो जाए और आप जिन्दा हो जाओ: वंशिका

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो शेयर किया। जहां सतीश की बेटी वंशिका लेटर पढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। लेटर में वंशिका ने लिखा ‘हेलो पापा मुझे पता है की अब आप इस दुनिया में नहीं है। लेकिन आप ये जान लें की मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। आगे उन्होंने कहा की अगर उन्हें पता होता की ऐसा कुछ होने वाला है तो वो स्कूल मिस करके उनके(सतीश) साथ टाइम स्पेंड करती। काश फिल्मों जैसा कोई चमत्कार होता और आप जिन्दा हो जाते।’

मां की डांट से कौन बचाएगा

वंशिका आगे कहती है की ‘अब मुझे मां की डाट से कौन बचाएगा। स्कूल में दोस्त मजाक उड़ाएंगे तो मैं उन्हें कैसे जवाब दूंगी। आपकी बहुत याद आती है। मैंने आपके लिए पूजा भी रखी हुई है। क्योंकि मैं चाहती हूं की आप स्वर्ग जाए। साथ ही बड़ा बंगला और बड़ी गाड़ी चलाए। फरारी चलाए, अच्छा खाना खाए।‘

प्लीज आप दोबारा जन्म मत लेना: वंशिका

आगे वंशिका कहती है की हम 90 साल बाद दोबारा से मिलेंगे। प्लीज आप दोबारा जन्म मत लेना। हम वहीं मिलेंगे। मुझे हमेशा याद रखना। जिस वक्त भी मैं आखें बंद करती हूं और अपने दिल में हाथ रखती हूं। तो मुझे आप दिखाई देते हो। मेरा मार्ग दर्शन करना ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू। मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे।  

Share This Article