Badrinath dham kapat opening date 2025 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होने जा रहा है. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है.
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
बता दें इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट (badrinath dham kapat opening date 2025) 4 मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. बता दें 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा. उसकी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू हो जाएगी.
बसंत पंचमी पर हुई बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. आज बसंत पंचमी के पर्व पर टिहरी में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.
नरेंद्रनगर राजदरबार में सुबह से शुरू हो गया था धार्मिक समारोह शुरू
बता दें आज सुबह से ही टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में धार्मिक समारोह शुरू हो गया था. विधिवत पूजा अर्चना के बाद पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.