केदारनाथ में गर्भगृह से दर्शन शुरू हो गए हैं। मंगलवार सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं। बीते दिनों धाम में गर्भगृह के दर्शन नहीं कराए जा रहे थे। सोमवार तक आम श्रद्धालुओं को सभामंडप से ही दर्शन कराए जा रहे थे। विरोध के बाद फिर से दर्शन शुरू कर दिए गए हैं।
केदारनाथ धाम में गर्भगृह से दर्शन हुए शुरू
केदारनाथ धाम में आज से आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं। आज सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। बता दें कि तीर्थपुरोहितों ने कुछ खास लोगों को गर्भगृह के दर्शन कराने का विरोध किया था। केदार सभा ने केदारनाथ में विरोध में नारेबाजी के साथ चार घंटे तक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि तीर्थपुरोहितों का कहना था कि श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति धाम में अपनी मनमानी चला रही है। समिति हेलिकॉप्टर से केदरानाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे खास लोगों को गर्भगृह के दर्शन करवा रही है जबकि आम लोगों को नहीं करवा रही है जो कि उचित नहीं है। तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार से गर्भगृह से दर्शन व्यवस्था शुरू ना करने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।