Highlight : उत्तराखंड: कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कई राज्यों में अलर्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कोविड की चौथी लहर में सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल सकता है। इसको लेकर नैनीताल स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ स्कूलों को भी दिशा-निर्देश जारी किये है।

जिसमें छात्रों को मास्क के साथ-साथ साफ-सफाई और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान देने को कहा गया है। ताकि कोविड के नए वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके। एसीएमओ ने बताया की नए वेरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है।

टेस्टिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है, इसके अलावा बुजुर्गों को घर-घर जाकर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। कोविड की चौथे लहर की आशंका को देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है, जल्द ही बैठक कर कुछ और दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शासन द्वारा जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पालन कराया जाएगा।

Share This Article