Highlight : खतरा : परिवारवालों के साथ दिल्ली से पैदल उत्तराखंड पहुंची थी 10 साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खतरा : परिवारवालों के साथ दिल्ली से पैदल उत्तराखंड पहुंची थी 10 साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर में गुरुवार को तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पोजिटिवो की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तीनों मरीजों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है।

फिर बस से रुद्रपुर लाया गया था, ये चिंता का विषय

डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि गुरुवार देर रात जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में उधमसिंहनगर जिले में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें एक 10 साल की बच्ची भी है। बताया कि 10 साल की बच्ची रुद्रपुर के खेड़ा कॉलोनी की रहने वाली है। वह 13 मई को अपने रिश्तेदार के साथ दिल्ली से पैदल चलकर जिले के बॉर्डर पर पहुंची थी जहां से उसे पुलिस द्वारा बस के माध्यम से रूद्रपुर लगाया गया था। वहीं अब बस में कौन कौन मौजूद था ये मुश्किलमें डाल रही है। और उस बस में आगे चलकर कौन बैठा औऱ किसे लाया गया ये चिंता का विषय है।

डॉक्टरों की टीम ने बच्ची सहित उसके साथ आए 7 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा था जहां कल देर रात बच्ची की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है जबकि उसके साथ आये 6 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वही महाराष्ट्र मुंबई अंधेरी से आये खटीमा निवासी दो युवकों की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। 12 मई को दोनों युवकों को बुखार देखते हुए खटीमा के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। चार युवकों को मुंबई से खटीमा पहुँचते ही किया गया आइसोलेट अपने घर नही पहुँचे थे ये चारों युवक जिसमे से दो युवकों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है। खटीमा के नदन्ना और छीनकी गांव निवासी है 35 व 36 साल के दोनों युवक जबकि इनके अन्य दो साथी की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। कल देर रात जिले में तीन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब जिले में टोटल 16 मरीज हो गए हैं जिनमें से 4 मरीज ठीक हो गए हैं लेकिन अभी 12 मरीज कोरोना संक्रमित है जिनका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

Share This Article