Sports : CSK Vs SRH Playing-11: आज हैदराबाद से बदला लेना चाहेगी चेन्नई, हेड-अभिषेक कर सकते हैं परेशान, जानें संभावित प्लेइंग-11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CSK vs SRH Playing-11: आज हैदराबाद से बदला लेना चाहेगी चेन्नई, हेड-अभिषेक कर सकते हैं परेशान, जानें संभावित प्लेइंग-11

Uma Kothari
2 Min Read
CSK vs SRH Playing 11

IPL 2024 का 46वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में होना है। ऐसे में चेन्नई लगातार दो हार के बाद वापस जीत की लय में आना चाहेगी। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

चेन्नई की बल्लेबाजी चिंता का विषय

चेन्नई की टीम की बात करें तो आठ मैचों में टीम चार मुकाबले जीती है। तो वहीं इतने ही मैचों में हार दर्ज की हैं। CSK के कप्तान ऋतुराज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। तो वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अच्छी लय में हैं। रचिन रविंद्र की फॉर्म चिंता का विषय है। तो वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से बचने की जरुरत

हैदराबाद की टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ दोनों तूफानी बल्लेबाजी कर सकते है। ऐसे में चेन्नई को इन दोनों से बचने की जरुरत है।

संभावित प्लेइंग-11 (CSK vs SRH Playing-11)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ): पैट कमिंस(कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट सब: टी नटराजन

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK ): ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर

Share This Article