IPL 2024 CSK vs LSG: IPL 2024 में आज यानी 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ की टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जहां दोनों ही टीम जीत के जज्बें के साथ मैदान में उतरेगी।
पॉइंट्स टेबल पर टीम का स्थान
बता दें की चेन्नई ने छह मैचों में से चार में जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम ने छह में से टीम मैचों में बाजी मारी है। अंक तालिका में लखनऊ पांचवें स्थान पर मौजूद है अपने पिछले मैच में चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। तो वहीं लखनऊ को आखिरी मैच में कोलकाता ने हरा दिया था। ऐसे में चलिए जानते है CSK और LSG की प्लेइंग 11(CSK vs LSG Playing 11) के बारे में।
पिच रिपोर्ट (CSK vs LSG Pitch Report)
आज का ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। यहां पर अब तक दस मैच खेले गए है। जहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम केवल तीन बार जीत हासिल कर पाई है। शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों का मदद मिलती है। तो वहीं मैच के बढ़ने के साथ पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs LSG Playing 11)
चेन्नई सुपर किंग्स CSK: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, , एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स LSG: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, यश ठाकुर/मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर- अरशद खान/एम सिद्धार्थ।