Entertainment : Katrina Kaif: चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना कैफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Katrina Kaif: चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना कैफ

Uma Kothari
2 Min Read
csk brand ambassador katrina kaif

बाॅलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब क्रिकेट जगत में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। खबरों की माने तो आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। ऐसे में अब अभिनेत्री अपनी स्टार पावर से टीम की फैन फल्लिओइंग बढ़ाने में मदद करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना कैफ

चेनाई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों की लिस्ट में आती है। दुनियाभर में चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में कैटरीना कैफ को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद चेन्नई की फैन फॉलोइंग और बढ़ जाएगी। हालांकि इसको लेकर सीएसके द्वारा अभी तक कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

इस की भी हैं ब्रांड एंबेसडर

बता दें की अदाकारा कैटरीना कैफ संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज की भी ब्रांड एंबेसडर हैं। साल 2023 में एतिहाद एयरवेज ने कैटरीना को अपना ब्रांड अंबेस्डर चुना। इसके अलावा एतिहाद एयरवेज के साथ CSK ने भी स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। ऐसे में टीम ने कैटरीना कैफ को भी ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है।

कैटरीना कैफ वर्क फ्रंट

कैटरीना की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार अभिनेत्री साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखाई दी थी। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ६० करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन दर्शकों को फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग काफी पसंद आई।

Share This Article