Highlight : Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़, खचाखच भरे घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़, खचाखच भरे घाट

Yogita Bisht
1 Min Read
स्नान

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही भक्त मां गंगा को नमन कर गंगा स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों को लिए भी रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़

आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिस कारण गंगा घाट खचाखच भरे हुए हैं।

haridwar

शुक्रवार रात 12 बजे से ही घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है। लगातार श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

haridwar

पुलिस ने जारी किया है यातायात प्लान

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारबू बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

haridwar
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।