Trending : Cristiano Ronaldo ने YouTube चैनल बनाकर तौड़े कई रिकॉर्ड, जानें एक दिन में कितनी की कमाई? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Cristiano Ronaldo ने YouTube चैनल बनाकर तौड़े कई रिकॉर्ड, जानें एक दिन में कितनी की कमाई?

Uma Kothari
3 Min Read
cristiano ronaldo youtube channel ur cristiano

दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक पुर्तगाल के दिग्गज प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने हाल ही में यूट्यूब पर चैनल बनाने की घोषणा की थी। खिलाड़ी ने अपने नाम से ए यूट्यूब चैनल बनाया है। चैनल बनाए हुए एक दिन भी नहीं हुआ था कि प्लेयर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए है। बता दें कि महज डेढ़ घटें में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चैनल को 10 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया। ये कारनामा करने वाले वो पहले व्यक्ति बन गए है। प्लेयर ने एक ही दिन में 12 वीडियोज भी पोस्ट किए है।

Cristiano Ronaldo Youtube Channel

यूट्यूब की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कदम रख लिया है। बता दें कि 21 अगस्त को रोनाल्डो नें UR Cristiano के नाम से एक यूट्यूब चैनल (Cristiano Ronaldo Youtube Channel) बनाया। अब तक रोनाल्डो के 30.3M सब्सक्राइबर्स हो गए है। यूट्यूब की तरफ से रोनाल्डो को गोल्डन बटन(Golden Play Button) भी मिल गया है। बता दें कि यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर गोल्डन बटन देता है। ऐसे में रोनाल्डो ने ये कारनामा महज 90 मिनट में कर लिया था। एक दिन के अदर ही रोनाल्डो को गोल्डन बटन मिल गया। ये कारनामा करने वाला ये पहला चैनल है।

रोनाल्डो ने एक ही दिन में यूट्यूब से की इतनी कमाई

हर कोई जानना चाहता है कि रोनाल्डो ने एक दिन में यूट्यूब से कितनी कमाई की। तो आपको बता दें कि अब तक प्लेयर ने 12 वीडियोज चैनल पर शेयर की है। जिसमें करीब 50 मिलीयन व्यूज आए है। एक मीलियन व्यूज पर यूट्यूब छह हजार डॉलर देता है। ऐसे में केवाल एक ही दिन में रोनाल्डो ने तीन लाख डॉलर की कमाई कर ली है। रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर भी है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेट वर्थ करीब 800 से 950 मिलियन डॉलर के बीच है।

Share This Article