Big News : अपराधियों ने पुलिस CCTNS पर हमला कर मांगी थी फिरौती, अब तक नहीं चल पाया पता कहां से हुआ हमला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपराधियों ने पुलिस CCTNS पर हमला कर मांगी थी फिरौती, अब तक नहीं चल पाया पता कहां से हुआ हमला

Yogita Bisht
2 Min Read
साइबर अटैक cyber attack

उत्तराखंड में साइबर हमले के चलते चार दिन तक प्रदेश का सारा सरकारी काम ठप पड़ा था। अब बात सामने आ रही है कि साइबर्स अटैक करने वालों ने सबसे पहले पुलिस के क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम पर हमला किया। इतना ही नहीं अपराधियों ने बिटकॉइन में फिरौती भी मांगी थी।

अपराधियों ने पुलिस CCTNS पर हमला कर मांगी थी फिरौती

पुलिस के क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम पर हमला होने के बाद ही प्रदेश में साइबर अटैक की पहचान हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इसके साथ ही एनआईए समेत कई केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सबसे पहले सीसीटीएनएस नेटवर्क पर साइबर अटैक हुआ था। बता दें कि इस से प्रदेश के सभी 160 थाने जुड़े हुए हैं। इसके माध्यम से एफआईआर से लेकर चार्जशीट, पुलिसकर्मियों के सभी काम होते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बिटकॉइन में फिरौती भी मांगी थी।

साइबर हमला कहां से हुआ नहीं चल पाया पता

बता दें कि तीन अक्टूबर को उत्तराखंड में साइबर हमला हुआ था। आईटीडीए तीन अक्टूबर को हुए हमले के से लगे सदमे से उबर नहीं पाया है। अभी भी प्रदेश की महत्वपूर्ण वेबसाइटें ही सुरक्षित नेटवर्क पर चलाई गई है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी साइबर अटैक किसने किया और ये कहां से हुआ इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अब तक तो ये भी पता नहीं चल सका है कि कि ये हमला देश के अंदर से ही हुआ या फिर किसी और देश से किया गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।