क्रिकेटर Akash Madhwal ने की सीएम धामी से मुलाकात, IPL में मनवा चुके हैं अपना लोहा

क्रिकेटर akash madhwal ने की सीएम धामी से मुलाकात, IPL में मनवा चुके हैं अपना लोहा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
AKASH MEDHWAL WITH PUSHKAR DHAMI

आईपीएल में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले akash madhwal ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

Akash madhwal ने की सीएम धामी से मुलाकात

मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नेगी व संजय सिंह भी मौजूद थे।

IPL में मनवा चुके हैं अपना लोहा

बता दें कि क्रिकेटर akash madhwal ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था।

क्रिकेटर akash madhwal उत्तराखंड के रहने वाले हैं। साल 2018 में ट्रायल के लिए आकाश ने अपना पहला फॉर्म भरा था। मुंबई की टीम ने उन्हें इस साल सूर्य कुमार यादव की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।