Haridwar : युवती के कमरे में घुसा सिरफिरा युवक, झोंक दिया फायर, हालत नाजुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवती के कमरे में घुसा सिरफिरा युवक, झोंक दिया फायर, हालत नाजुक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
haridwar news

हरिद्वार में दबंगो के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने युवती के कमरे में घुसकर उसके सीने में फायर झोंक दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. युवती को इलाज किए लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिरफिरे युवक ने युवती पर झोंका फायर

घटना मंगलवार रात की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने फिरोजाबाद में किराए पर रहने वाली एक युवती के कमरे में घुसकर फायर झोंक दिया. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था.

बहन के साथ किराये के कमरे में रहती थी युवती

पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही हरिद्वार के कप्तान प्रमेंद्र डोभाल भी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि युवती अपनी बहन के साथ किराये के मकान में रहकर एक फैक्ट्री में काम करती है.

आरोपी की तलाश जारी

मंगलवार देर शाम युवती फैक्ट्री से लौटकर अपना काम कर रही थी. तभी युवक तमंचा लेकर कमरे में घुसा और फायर झोंककर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है युवक बिजनौर निवासी है जो रोशनाबाद में सैलून पर काम करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की उसने ये कदम क्यों उठाया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।