Highlight : फैक्ट्री में गिरी क्रेन, अब तक 11 लोगों की मौत, CM ने दिए कार्रवाई के आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फैक्ट्री में गिरी क्रेन, अब तक 11 लोगों की मौत, CM ने दिए कार्रवाई के आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
andhra pradesh

पूरे मामले पर सीएम जगन मोहन रेड्डी ने तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन से ढहने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जिला कलेक्टर ने कहा कि हिन्दुस्तान शिपयार्ड में इस तरह का यह पहला हादसा है. पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने बताया कि हादसा उस समय हआ जब ये कर्मी क्रेन को खड़ा कर रहे थे. तीन शवों को निकाल लिया गया है और उनकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. वीडियो में बड़ा और 75 टन वजन की क्रेन तेज अवाज के साथ नीचे गिरते दिखाई दे रही है.

Share This Article