उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी के कोडियाला से आगे साकनीधार में एक कार अचानक खराब हो गई। यात्रियों ने कार टो करने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई। कार टो करने के दौरान क्रेन के ब्रेक फेल हो गए और क्रेन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान क्रेन से बंधी कार भी पहाड़ी पर अटक गई।
गाड़ी टो करने के दौरान खाई में गिरी क्रेन
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति सवार थे। इसके अलावा क्रेन में भी दो व्यक्ति सवार थे। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पहले कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
एसडीआरएफ के जवानों ने कार सवार यात्रियों के रेस्क्यू के बाद बाद क्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे बाकी बचे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे रोप की मदद से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।