Big News : गर्जिया मंदिर में बढ़ रही दरारें, आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गर्जिया मंदिर में बढ़ रही दरारें, आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण

Yogita Bisht
2 Min Read
garjiya devi

गर्जिया मंदिर में दरारें बढ़ने लगी हैं। जिसके बाद मंदिर के टीले को बचाने की कवायद तेज हो गई है। टीले को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी ने दरारों का निरीक्षण किया।

आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी ने दरारों का किया निरीक्षण

गर्जिया मंदिर के टीले पर दरारें आने के बाद से इसे बचाने की कवायद जारी है। लेकिन बीते दिनों दरारें बढ़ने की खबरें सामने आने के बाद डीएम और विधायक ने इस पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी ने टीले पर आई दरारों का निरीक्षण किया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद डीपीआर को मंजूरी मिलेगी। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

कमेटी में है ये सदस्य

आपदा प्रबंधन की तकनीकी कमेटी के सदस्यों में प्लानिंग विभाग के सलाहकार विनोद कुमार, यूएलएमएमसी के विशाल रस्तोगी, देहरादून अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, सिंचाई विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता जगत नारायण सिंह, सहायक अभियंता मयंक मित्तल और लोनिवि के सदस्य शामिल हैं।

ढाई साल पहले से मंदिर में आ रही हैं दरारें

गर्जिया मंदिर के टीले पर दरारें पहली बार ढाई साल पहले फरवरी 2021 में देखने को मिली थी। जिसके बाद से इसे बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

लेकिन दरारें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। प्रशासन ने काफी चौड़ी दरारें दिखने के बाद मंदिर के टीले को बचाने की कवायद शुरू की। कवायद तो अभी भी जारी है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।