National : कर्नाटक में भाकपा ने कांग्रेस पार्टी का दिया साथ, कहा भाजपा भ्रष्ट पार्टी है उसे हराना हमारा लक्ष्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कर्नाटक में भाकपा ने कांग्रेस पार्टी का दिया साथ, कहा भाजपा भ्रष्ट पार्टी है उसे हराना हमारा लक्ष्य

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CPI
CPI

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) भाजपा को हराने के लिए मैदान में उतरी है । इस बार अपने उम्मीदवार न उतारकर पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है।

भाकपा ने पहले ही चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, हालांकि, पार्टी ने लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के हित में बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है।

 भाकपा ने बीजेपी को बताया भ्रष्ट

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार भ्रष्ट है जो केवल सांप्रदायिक वैमनस्य के बीज बोने में रुचि रखती है। अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के वास्तविक मुद्दों की हमेशा अनदेखी करते आई है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा पार्टी भाजपा पार्टी हराना चाहती है।

बता दें कि CPI ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें मुदिगेरे, अलंद, जेवारगी, कुडलागी, केजीएफ, सिम और मदिकेरी शामिल हैं।

कांग्रेस ने उतारे 224 सीटों पर उम्मीदवार

कर्नाटक चुनाव हेतु कांग्रेस ने राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

Share This Article