National : सीएम केजरीवाल को झटका, नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम केजरीवाल को झटका, नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Renu Upreti
2 Min Read
Court sent Kejriwal to judicial custody for 14 days

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यु कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि सीएम केजरीवाल को उम्मीद थी कि उन्हें जमानत मिल जाएगी लेकिन उन्हें झटका लगा है। इस मामले में ईडी द्वारा जांच भी जारी है लेकिन केस में केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। इस बीच सीबीआई वाले केस में अब केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

CBI ने केजरीवाल को लेकर क्या बोला?

बता दें कि कोर्ट ने सीबीआई को केजरीवाल की तीन दिन की कस्टडी दी थी। सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि साउथ लॉबी के साथ केजरीवाल के सीधे संपर्क थे, ऐसे में इस कथित घोटाले में भी उनकी भागीदारी से इंकार नहीं किया जा सकता। सीबीआई ने यह भी दावा या था कि केजरीवाल ने ही रेड्डी को भरोसा दिया और उन्हें इस मामले में बीआरएस के नेता के कविता से संपर्क करने के लिए भी बोला। उन्होनें ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि बीआरएस नेता केजरीवाल की टीम के साथ में ही जुड़ी हुई थी। इतना ही नहीं एजेंसी ने कोर्ट में दावा करते हुए यह भी बताया कि केजरीवाल ने रेड्डी से आम आदमी पार्टी को पैसों की मदद करने के लिए भी कहा था। इसी वजह से सीबीआई चाहती थी कि उन्हें कुछ लोगों को सामने बैठाकर केजरीवाल से पूछताछ करनी है, इसी वजह से पांच दिनो की कस्टडी मांगी गई थी। तब कोर्ट ने तीन दिन की कस्टडी देकर आज शाम शनिवार को कोर्ट में पेश होने को कहा था।

Share This Article