Entertainment : Court Movie Box Office Collection: सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म कोर्ट, जानें Court Movie Budget - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Court Movie Box Office Collection: सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म कोर्ट, जानें court movie budget

Uma Kothari
2 Min Read
court-a-state-vs-nobody-Court Movie Box Office Collection

Court Movie Box Office Collection: फिल्म ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी’ बड़े पर्दे पर लगी हुई है। फिल्म को राम जगदीश ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रिलीज के साथ ही धमाल मचा रही है। क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यही वजह है कि ये कोर्टरूम ड्रामा ना सिर्फ चर्चा में बना हुआ है। बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है।

दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके आंकड़े भी शानदार नज़र आ रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 8.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

क्या है कोर्ट फिल्म का बजट court movie budget

बता दें कि फिल्म 3.5 crores के बजट में (court movie budget) बनाई गई है। फिल्म की कहानी समाज की उन सच्चाइयों को दिखाती है जिनसे कई लोग रोजाना गुजरते हैं। लेकिन उनके लिए न्याय की राह आसान नहीं होती। राम जगदीश और उनकी टीम ने एक दलित युवक की आपबीती के ज़रिए ये दिखाने की कोशिश की है कि भले ही सामाजिक स्तर अलग-अलग हों। लेकिन अगर इंसानियत और सहानुभूति बनी रहे तो न्याय तक पहुंचना संभव हो सकता है।

इस फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा ने अपनी अदाकारी से जान डाल दी है। उनका संयमित और दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को कहानी से बांधे रखता है और इसे और प्रभावशाली बनाता है।

क्यों देखें ये फिल्म?

‘कोर्ट’ फिल्म ने समाज के उस कड़वे सच को दिखाने की कोशिश है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। दमदार कहानी, शानदार डायलॉग्स और राम जगदीश की सशक्त निर्देशन शैली इसे देखने लायक बनाती है। उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि वह दर्शकों को निराश नहीं करते।

Share This Article