National : Baba Siddiqui को गोली मारने वाले एक आरोपी ने कहा, मैं नाबालिग हूं, कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Baba Siddiqui को गोली मारने वाले एक आरोपी ने कहा, मैं नाबालिग हूं, कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड

Renu Upreti
2 Min Read
Court asks for Aadhaar card from an accused who shot Baba Siddiqui

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। उनकी शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन आरोपियों ने नजदीक से उन पर फायरिंग की। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीति में बवाल मच गया है। इस बीच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है।

उम्र को लेकर बड़ा खेल

आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया गया जहां यह बात सामने आई है कि एक आरोपी ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खेल खेला है। उसने दावा किया है कि वह नाबालिग है।

कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड

पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या करने वाले एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने यह दावा किया है कि उसकी उम्र 17 साल है और वह नाबालिग है। हालांकि पुलिस ने उसकी उम्र 19 साल बताई है। वहीं अब कोर्ट ने आरोपी का आधार कार्ड मांगा है ताकि उसकी सही उम्र पता चल सके। अभी तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी आखिरी लोकेशन पनवेल में मिली थी वह वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम रवाना कर दी है।

Share This Article