Haridwar : हरकी पैड़ी पर अश्लील शूट करा रहे थे युगल, तीर्थ पुरोहितों का चढ़ा पारा, उठाया ये कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरकी पैड़ी पर अश्लील शूट करा रहे थे युगल, तीर्थ पुरोहितों का चढ़ा पारा, उठाया ये कदम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
HARIDWAR हरिद्वार पहंच रही कांवड़ियों की भारी भीड़, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ युवाओं को अश्लील शूट कराना भारी पड़ गया। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ग्रुप में आए कुछ युवाओं को देख तीर्थ पुरोहितों का पारा चढ़ गया। बता दें समूह में आए कुछ युवक-युवती आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने सभी युवाओं को वहां से खदेड़ा।

हरकी पैड़ी पर अश्लील शूट कराना पड़ा भारी

घटना मंगलवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी क्षेत्र में कुछ युवक युवतियां आएं थे। युवाओं ने घाट में पहुंचकर पहले तो घाट खली करवाया। घाट खाली करवाने के बाद युवाओं ने वहां नाच-गाना शुरू कर दिया। इतने तक भी वे नहीं थमे। हदें तो उन्होंने तब पार कर दी जब एक युवती अर्धनग्न साड़ी पहनकर युवक के साथ आलिंगन करने लगी।

तीर्थ पुरोहितों का चढ़ा पारा

ये सब घाट में देख तीर्थ-पुरोहितों का पारा चढ़ गया। उन्होंने युवाओं का विरोध कर उन्हें वहां से भगाया। बता दें हरकी पैड़ी क्षेत्र में इस तरह का मामला कोई पहला नहीं है। इससे कुछ महीने पहले भी गोविंद घाट पर वहां के स्थानीय लोगों ने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।

घाटों की नहीं की जाती निगरानी

बता दें हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाट पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घाट की निगरानी करते हैं। इसके अलावा अन्य घाटों की निगरानी नहीं की जाती है। जिस वजह से कई युगल कांवड़ पटरी और गंगा के अन्य घाटों पर अश्लील हरकत करते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।