Big News : देश बिग ब्रेकिंग : 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा केस आए सामने, यहां 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश बिग ब्रेकिंग : 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा केस आए सामने, यहां 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
corona virus
corona

corona virus

कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 22,956 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. इस तरह से अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,99,130 हो गई है, जिसमें से एक्टव मरीजों की संख्या 3,09,087 हो चुकी है। कोरोना के नए मामले में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है जहां पिछले 24 घंटों में 27126 नए कोरोना के मामले आए हैं, जबकि 92 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 2982 नए केस और 7 लोगों की मौत हुई है.

इन राज्यों में बरप रहा कहर

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। बता दें कि यूपी में 442 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अकेले लखनऊ में ही 115 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से सौ से अधिक नए कोरोना मामले पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं तमिनाडु में बीते 24 घंटे में 1,243 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 8 मौत कोरोना के कारण हुई हैं. तमिलनाडु में कोरोना के कुल 8,65,693 मामले पहुंच चुके हैं. साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 12,590 पहुंच चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. अब नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान स्कूल को बंद कर दिया है. दुकानों को भी केवल शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति है. आवश्यक कॉमोडिटीज को छोड़कर मुख्य बाजार बंद रहेंगे.

केरल में हालात बुरे, राजस्थान में धारा 144 लागू

गुरुग्राम में कोरोना के 144 नए मामले सामने आए हैँ। राजस्थान में धारा 144 को अब 21 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है। केरल में भी कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. यहां 2078 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 2211 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से राज्य में 15 मौतें भी हो चुकी हैं.

Share This Article