Big News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर: डरावना है मौत को ये आंकड़ा, नए मरीजों का रिकॉर्ड टूटा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना का कहर: डरावना है मौत को ये आंकड़ा, नए मरीजों का रिकॉर्ड टूटा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona breaking

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर डराने लगा है। इसको देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना के चलते पाबंदियों को दौर फिर शुरू हो गया है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार को कोरोना के 2757 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 121403 पहुंच गया है। आज कोरोना से 37 मौतें हो गईं। अब तक कुल 1856 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना के एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्टिव मामले शनिवार को 15386 के पार पहुंच गए हैं। कोविड केयर सेंटर बनाने का दौर भी फिर से शुरू हो गया है। मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही क्वारंटीन सेंटर बनाने की भी तैयारी चल रही है।

राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून में मिले हैं। देहरादून में कोरोना के 1179 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 617 और नैनीताल में 248 नए मरीज मिले हैं। उधम सिंह नगर में 265 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

aiims rishikesh

Share This Article