देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिला। आज गुरुवार को प्रदेशभर में कोरोना के 480 मरीज संक्रमित पाए गए जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 64 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं बता दें कि आज कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। बता दें कि बीतें दिनों से उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम देखने को मिल रहा था। कुछ दिनों से 250 से 350 के बीच मामले सामने आ रहे थे लेकिन आज मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद कई स्कूल बंद किए गए।
बता दें कि आज गुरुवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 19, चमोली में 19, चंपावत में 2, देहरादून में 84,हरिद्वार में 25, नैनीताल में 47, पौड़ी गढ़वाल में 118, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग मं 73, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 64065 तक पहुंच गया है।