Dehradun : उत्तराखंड में कोरोना की वापसी : मरीजों की बढ़ी संख्या, स्वास्थ्य विभाग के साथ DM ने की आपात बैठक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना की वापसी : मरीजों की बढ़ी संख्या, स्वास्थ्य विभाग के साथ DM ने की आपात बैठक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड में कोरोना की वापसी, स्वास्थ्य विभाग के साथ डीएम ने की आपात बैठक

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona uttarakhand) ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में पूर्व में कोरोना के दो मरीज थे. मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. हालात को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

स्वास्थ्य विभाग के साथ DM ने की आपात बैठक

बैठक में देहरादून के डीएम सविन बंसल ने जिले के सभी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट, आवश्यक दवाइयां और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन तैयार रखें.

ये भी पढ़ें : Corona की वापसी?, उत्तराखंड में अलर्ट, सभी अस्पतालों को निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

प्रशासन ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जानें से बचें. अगर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहने. स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. जिला प्रशासन का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।