Dehradun : कोरोना को भगाना है : उत्तराखंड सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय के अपर निदेशक ने दिलाई शपथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना को भगाना है : उत्तराखंड सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय के अपर निदेशक ने दिलाई शपथ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona virus

corona virus

देहरादून :  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को उत्तराखण्ड सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।

Share This Article