देहरादून : कोरोना की दूसरी लहर भयानक तेजी से आगे बढ़ रही है। लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने नई एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के मुताबिक अब पूरे प्रदेश में रात साढ़े 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। पहले ये नियम केवल देहरादून के लिए लागू था, लेकिन संक्रमण रोकथाम के लिए अब पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी लागू की गई है। इसी के साथ दूसरे कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रदेश में स्पा और स्वीमिंग पूल के संचालन पर रोक लगा दी गई है। कोचिंग संस्थान भी नहीं खुलेंगे।
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले देहरादून हरिद्वार नैनीताल और उधमसिंह नगर से सामने आ रहे हैं। कुंभ के कारण भी मामलों में तेजी देखी गई है। कई संत और हरिद्वार ड्यूटी में तैनात पुलिसक्रमी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देहरादून में हालाक खराब है। बीते दिन 1179 मामले आए जिसके बाद डीएम आशीष श्रीवास्तव ने लोगों ने खास तौर पर नौजवानों से खास अपील की है। डीएम ने बेवजह घर से ना निकलने की लोगों से अपील की है। डीएम ने दूनवासियों से हमेशा मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। डीएम ने बुजुर्ग लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।