National : भारत में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 26,567 हजार मामले, 385 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 26,567 हजार मामले, 385 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

भारत में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है।  बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,567 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 385 लोगों की मौत हुई है। पिछले 5 महीने में यह एक दिन में संक्रमित हुए लोगों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भारत में लगातार धीमें पड़ रही है। यही वहज है कि एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत में अब तक 91,78,946 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 39,045 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए हैं। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3,83,866 रह गई है। इधर, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस से जल्‍द ही हम जंग जीत जाएंगे।

भारत में अब तक 97,03,770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कई अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में मृत्‍युदर बेहद कम है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कई कड़े कदम उठाए हैं और कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ाया है। प्रतिदिन 10 से ज्‍यादा लोगों की जांच हो रही है। मास्‍क और शारीरिक दूरी के नियमों का भी भारत में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। यही वजह है कि कोरोना की रफ्तार मंद पड़ रही है।

Share This Article