Highlight : उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, संक्रमित जनसंपर्क अधिकारी की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, संक्रमित जनसंपर्क अधिकारी की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir
FILE PHOTO
ayodhaya ram mandir
FILE PHOTO

लालकुआं : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में बीते दिन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ मामले 501 मामले आए। हरिद्वार नैनीताल, उधमसिंह नगर में कोरोना का विस्फोट हुआ। उत्तरखंड में शनिवार को 501 मामले आए जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9402 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 5963 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक उत्तराखंड में 117 मौतें कोरोनावायरस से संक्रमितों की हो चुकी है हालांकि उनको अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।

बता दें कि लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जानकारी मिली है कि वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पर्सनल विभाग में कार्यरत जगमोहन उप्रेती पिछले कई दिनों से हल्द्वानी में अपने आवास में रहकर इलाज करा रहे थे। जानकारी मिली है कि उन्हें डायबिटीज, लीवर इन्फेक्शन समेत कई अन्य बीमारियां भी थी जिसके बाद बीते दिन उनको हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उन्हें सुशीला तिवारी रेफर किया गया। उनका कोरोना जांच  के लिए सैंपल लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

Share This Article