Big News : बच्ची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, हल्द्वानी भेजा गया पार्थिव शरीर, पूर्व CM-मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बच्ची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, हल्द्वानी भेजा गया पार्थिव शरीर, पूर्व CM-मंत्री ने दी श्रद्धांजलि,

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BACHI SINGH RAWAT

BACHI SINGH RAWAT

पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड भजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत का बीते दिन रविवार को निधन हो गया जिससे भाजपा में शोक की लहर है। वहीं दि बच्ची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी भेजा गया है। वहीं एम्स ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचेंगे और पूर्व विधायक, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद रहे बच्ची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

बच्ची सिंह रावत का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रावल ने स्वर्गीय बची सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर  पुष्प अर्पित किए।  आपको बता दें कि विगत दिनों फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स में लाने के बाद जब उनकी जांच की गई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी रविवार रात उनके निधन के बाद एक बार फिर सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एंबुलेंस के जरिए उनके पार्थिव शरीर को स्वजन हल्द्वानी ले गए हैं।

Share This Article