Uttarakhand : उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में सबसे अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में सबसे अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Corona knocked again, 166 cases found, highest number of cases in this state

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

34 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में सबसे अधिक 25 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अन्य मरीजों की पहचान अलग-अलग जिलों से हुई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी पैर पसार रहा कोरोना, धामी सरकार ने की जारी की एडवाइजरी

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

कोरोना मामलों में अचानक हुई इस बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को अपडेट किया जा रहा है. विभाग ने सभी जिलों को टेस्टिंग और ट्रैकिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से बचने के लिए क्या करें ?

  • छींकते या खांसते समय रूमाल/टिशू से नाक-मुंह ढकें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
  • हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धोते रहें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी और पौष्टिक आहार लें
  • खांसी-बुखार जैसे लक्षण हों तो डॉक्टर से परामर्श लें
  • लक्षण होने पर मास्क पहनें और दूसरों से दूरी रखें
  • बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें

क्या न करें

  • इस्तेमाल किए गए टिशू या रूमाल का दोबारा उपयोग न करें
  • हाथ मिलाने से बचें
  • लक्षण वाले लोगों के संपर्क से दूरी रखें
  • डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें
  • आंख, नाक और मुंह बार-बार न छुएं
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।