Big News : बड़ी खबर : 70 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में 3604 मामले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : 70 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में 3604 मामले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsभारत में कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में 3604 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 70,756 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 46,008 एक्टिव केस हैं। 22,454 मरीज ठीक हो गए हैं। 2293 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 23000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। गुजरात में 8500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है। तमिलनाडु में भी 8000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 47 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4035 हो गई है। वंदे भारत मिशन के तहत कोरोना लॉकडाउन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने वाली 12 उड़ानें आज पहुंचेंगी। इन उड़ानों में एआई- 1375 मनीला से अहमदाबाद, एआई-162 लंदन से हैदराबाद, एआई-144 नेवार्क-मुंबई-अहमदाबाद, एआई 0381 सिंगापुर से दिल्ली, एआई 1242 ढाका से श्रीनगर,एआई1924 दम्मम से कोच्चि, एआई 1377 कुआलालंपुर से मुंबई, एआई 1375 मनीला से दिल्ली, आईएक्स 350 मस्कट से चेन्नई, आईएक्स 814 दुबई से कन्नूर, आईएक्स 384 दुबई से मंगलूरू और आईएक्स 485 सिंगापुर-बंगलूरू-कोच्चि आने वाली उड़ानें शामिल हैं।

Share This Article