Dehradun : उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, देहरादून में मिले 3 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, देहरादून में मिले 3 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Corona || Covid 19

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देहरादून में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

देहरादून में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में अब तक कोरोना के कुल 36 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं पूरे राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. बढ़ते आंकड़े चिंता का संकेत दे रहे हैं, खासकर तब जब मानसून के दौरान वायरल संक्रमण भी तेजी से फैलता है.

स्वास्थ्य विभाग में ने की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. साथ ही भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों की सफाई रखने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में सबसे अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।