Big News : कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 108 नए संक्रमितों की पुष्टि, एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 108 नए संक्रमितों की पुष्टि, एक की मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
corona cases in uttarakhand

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले रोज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 108 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित की मौत हुई है।

स्वास्थय विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 592 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 108 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें से एक बार फिर देहरादून जनपद से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

देहरादून जिले से सामने आए अधिकांश मामले

देहरादून जिले में 53, नैनीताल में 17, हरिद्वार में 10, टिहरी में 13, पिथौरागढ़ में 6, पौड़ी में 4, चंपावत में 3, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

प्रदेश में कोरोना के 283 सक्रिय मामले

बता दें वर्तमान में 283 सक्रिय मामलें हैं। इसमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। जनवरी माह से प्रदेश में कुल 1004 संक्रमित मिले हैं। इसमें से 713 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जबकि आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।