Dehradun : तीर्थनगरी में कोरोना का कहर, पुलिस और डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन क्षेत्र का निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीर्थनगरी में कोरोना का कहर, पुलिस और डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन क्षेत्र का निरीक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश में भी कोरोना ने हमला कर दिया। दो दिन में 4 कोरोना के मामले सामने आए जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों ने एक बैठक की और क्वारनटाइन क्षेत्र का निरीक्षण किया।

बता दें कि एम्स अस्पताल ऋषिकेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मरीज मिलने पर बुधवार को डीआईजी और एसएसपी देहरादून के आदेश पर एक गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा एम्स अस्पताल के डॉक्टरों के साथ कोरोना संक्रमण और सामने आए मरीज(एम्स के स्टाफ) पर बात की गई। इसके बाद कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के निवास स्थान (शिवा एनक्लेव) का निरीक्षण किया गया। जहां शिवा एनक्लेव के चारों ओर से बैरियर की सहायता से ब्रैकेटिंग/प्रवेश निषेध का बैनर लगवाकर, पुलिस बल तैनात की गई। साथ ही पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिए गए और सतर्क रहने को कहा गया।

 ये अधिकारी रहे शामिल

1- परमेंद्र डोभाल, पुलिस अधीक्षक देहात महोदय

2- प्रेम लाल टम्टा, उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश

3-  वीरेंद्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी, ऋषिकेश

4-  रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश

5- प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा, डीन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

6- डॉ मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक

7- डॉ अंशुमान गुप्ता, डेप्युटी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन

8- डॉक्टर मधुर उनियाल, नोडल ऑफिसर कोविड-19

9- डॉक्टर श्रीपर्णा बासु

10- डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल

11- मिस्टर पंकज राणा

(एस.ए.ओ)

Share This Article