National : कोरोना का कहर : 24 घंटे में आए 43 हजार से अधिक मामले, केरल में सबसे ज्यादा केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना का कहर : 24 घंटे में आए 43 हजार से अधिक मामले, केरल में सबसे ज्यादा केस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Corona breaking

Corona breaking

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है।देश में बीते दिनों कभी 30-32 तो कभी 35 से 38 हजार के बीच मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि आज देश में कोरोना के 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,263 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 338 कोरोना मरीज की जान गई तो 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को 37,875 केस आए थे। इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई थी।

आपको बता दें कि केरल में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बरप रहा है। केरल में कई दिनों तक रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जो कि कुल फीसदी का 70 से 80 प्रतिशत है। देश में कोरोना के मामले लगातार 30 से 40 हजार के बीच बने हुए हैं। वहीं बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के बीच केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30,196 हो गई है। राज्‍य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 27,579 है। वहीं मरने वालों की संख्या 181 है। प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 17.63 फीसद है। सक्रिय मामले 2,39,480 तक पहुंच गए है

Share This Article