नैनीताल : नैनीताल समेत उत्तराखंड में कोरोना का भयंकर कहर बरप रहा है। नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से आम से खास इंसान तक नहीं बच पा रहा है। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहीं अब नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
बीते दिन एसएसपी पंकज भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल पंकज भट्ट ने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है। उनसे सम्पर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है।