Big News : ब्रेकिंग : 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कहर, 5 शहरों में लगा कर्फ्यू, हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कहर, 5 शहरों में लगा कर्फ्यू, हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
corona breaking

Corona breaking

कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए घातक साबित हो रही है। बीते 24 घंटों में 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1.19 करोड़ को पार कर गई है। बता दें कि देश के 5 राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ, गुजरात में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कफ्र्यू लगाने का आदेश दिया है। मध्य प्रदेश ने 5 और शहरों में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

6 राज्यों में सबसे ज्यादा कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 80 फीसद नए मामले सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात से ही हैं। हालांकि, इस दौरान राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और पुडुचेरी समेत 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू 

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में 28 मार्च से रात का कफ्र्यू लगाने का आदेश दिया है। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पाबंदियां और सख्त की जाएंगी। महाराष्ट्र में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए हैं और 112 लोगों की मौत हुई है।

5 और शहरों में लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अब 5 शहरों विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में भी रविवार का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया था। त्योहार को लेकर किसी भी तरह के जश्न, जुलूस और सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 29 मार्च को होली है, इस दौरान सभी कार्यालय एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे।

वहीं हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलोंको देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है। खुले में होने वाले कार्यक्रमों में 200 और बंद जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में हाल की क्षमता के 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Share This Article