National : देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 42,909 केस, केरल से अकेले 69% केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 42,909 केस, केरल से अकेले 69% केस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in india

corona cases in india

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बता दें कि कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरियंट के केस सामने आ रहे हैं जिसके बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि देश में सिर्फ केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पहली और दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे थे लेकिन अब नंबर वन पर केरल आ गया है।

केरल में रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे सामने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार केरल में रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले आने से लोगों में हड़कंप मच गया है जो लोग कोरोना को हल्के में ले रहे थे और मास्क से परहेज कर रहे थे वो फिर से मास्क का प्रयोग करने लगे हैं।

24 घंटे में 380 लोगों की मौत

बात करें बीते 24 घंटों की तो बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस के लगभग 43 हजार नए मामले मिले हैं और इस दौरान 380 लोगों की जान भी गई है। इनमें से अकेले केरल में ही 29, 836 मामले दर्ज किए गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 42,909 नए केस मिले हैं। इसमें से केरल से ही लगभग 70 फीसद मामले देर्ज किए गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार 380 और मरीजों के कारण जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Share This Article