Highlight : भारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, आज आए 47 हजार से ज्यादा मामले, 509 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, आज आए 47 हजार से ज्यादा मामले, 509 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in india

corona cases in india

भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है जिसका सबसे बड़ा कारण है केरल में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण. जी हां बता दें कि केरल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण भारत में एक बार फिर कोरोना के कुल मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि मंगलवार को देश में 30 हजार के करीबन मामले सामने आए।वहीं इस दौरान 509 लोगों की मौत दर्ज की गई है

लेकिन एक बार फिर से बुधवार और फिर गुरुवार को फिर से कोरोना के केस में उछाल दर्ज की गई है। पूरे देश में कोरोना के 47 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसमें सिर्फ केरल से ही करीब 33,000 मामले सामने आए हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 41,965 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 47,092 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 35,181 रही। मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 89 हजार 583 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 39 हजार 020 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’ देखा जाए तो लगातार हो रही कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी से सक्रिय मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं।

Share This Article