Highlight : फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा मामले, 309 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा मामले, 309 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देश में कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। बता दें कि आए दिन कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है जिससे एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट न लोगों में दहशत फैला दी है। बता दें कि आज लगातार 5वें दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और 309 लोगों की मौत हुई है।इसी के साथ आज 38,069 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर 4 लाख के पार हो गए हैं। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.42 फीसद है।

केरल में आए 29,682 कोरोना के मामले

केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 29,682 कोराना पॉजिटिव के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 142 लोगों की मौत हुई थी। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है, जो आज वहां पहुंच रही है। टीम राज्य को तकनीकी सहयोग देगी. इस वायरस की वजह से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है।

Share This Article